सिमडेगा: जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.किंतु जिला प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है. जिले में पारा न्यूनतम छह डिग्री पर पहुंच गया है. शनिवार को सुबह में और अधिक ठंड महसूस की गयी. अहले सुबह आसमान में कोहरे छाये रहे.
दिन भर शीतलहर चलती रही. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार के राहत संबंधित कार्य नहीं किये गये है. प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
कंबल का वितरण भी नहीं किया गया है. जबकि अन्य जिलों प्रशासन द्वारा कंबलों का वितरण किया जा रहा है. ठंड के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष शहरी क्षेत्र में पांच स्थलों पर अलावा की व्यवस्था की जाती थी. किंतु ठंड अत्याधिक बढ़ जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी. ठंड से विशेष कर मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मजदूर वर्ग के लोग अहले सुबह रोजगार की तलाश में शहर में निकलते है. सूरज निकलने के बाद ही मजदूरों को थोड़ी राहत मिलती है. इधर नागरिकों ने ठंड को देखते हुए प्रशासन से तत्काल अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.