Advertisement
हाथियों ने युवक को कुचला
जलडेगा(सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कुरकुरा साधुटोली में जंगली हाथियों ने बिरहु मांझी (20) को कुचल कर मार डाला. बांसजोर के कुरकुरा बाजारटोली निवासी बिरहु 25 दिसंबर को रात करीब साढ़े सात बजे साइकिल से अपने दोस्त के साथ क्रिसमस मनाने साधुटोली जा रहा था. इसी क्रम में मुख्य पथ पर ही जंगली हाथियों […]
जलडेगा(सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कुरकुरा साधुटोली में जंगली हाथियों ने बिरहु मांझी (20) को कुचल कर मार डाला. बांसजोर के कुरकुरा बाजारटोली निवासी बिरहु 25 दिसंबर को रात करीब साढ़े सात बजे साइकिल से अपने दोस्त के साथ क्रिसमस मनाने साधुटोली जा रहा था. इसी क्रम में मुख्य पथ पर ही जंगली हाथियों ने उसे कुचल डाला.
जानकारी मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तथा युवक के शव को उसके घर पहुंचाया. सूचना पर पुलिस भी उसके घर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बिरहु मांझी सिमडेगा कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह घर का इकलौता बेटा था. उसके घर में बूढ़ी दादी, उसकी मां व दो बहनें हैं. 10 साल पहले उसके पिता अमासु मांझी की मौत हो चुकी है.
घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को अधिकारी उसके घर पहुंचे. वन विभाग द्वारा मृतक की माता को 20 हजार मुआवजा दिया गया. बाकी की राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement