ठेठइटांगर(सिमडेगा). सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के झारखंड पार्टी प्रत्याशी मेनोन एक्का ने कोलेबिरा विधान सभा प्रत्याशी एनोस एक्का के पक्ष में ठेठइटांगर प्रखंड मुख्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां पर झापा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर एनोस एक्का के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. एनोस एक्का ने कोेलेबिरा विधान सभा में काफी विकास किया है. क्षेत्र में पुल-पुलिया, चेकडैम सहित अन्य योजनाएं उन्हीं की देन है. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें फंसाया जाता है. किंतु जनाधार काफी बढ़ा है. जनता उनसे जुड़ी हुई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जीत हासिल करेंगे. उनकी जीत में जनका सहयोग जरूरी है. जन संपर्क अभियान में ओम प्रकाश अग्रवाल, नोमिता बा, रेशमा खातून, निर्मला खलखो, सिलविना लकड़ा, एस्तेला तिर्की, ललित समद, सूरसेन तिर्की, बाबू राम लकड़ा, मो हाशिम, मो अशफाक, शैलेंद्र कुमार, मो तसलीम, ओलिवर लकड़ा, मोनु बड़ाइक आदि शामिल थे.
मेनोन ने एनोस के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया
ठेठइटांगर(सिमडेगा). सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के झारखंड पार्टी प्रत्याशी मेनोन एक्का ने कोलेबिरा विधान सभा प्रत्याशी एनोस एक्का के पक्ष में ठेठइटांगर प्रखंड मुख्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां पर झापा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर एनोस एक्का के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement