बानो. बानो प्रखंड के ख्रीस्त राजा बासा चर्च, बांकी में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह हुआ. मौके पर 205 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. लचरागढ़ भिखरिएट के डीन फादर राजेश केरकेट्टा सभी धर्मविधि संपन्न करायी. इस दौरान विशेष मिस्सा पूजा की गयी. फादर राजेश केरकेट्टा ने कहा कि पवित्र आत्मा हमारे हृदय में ईश्वर का प्रेम भर देता है. उन्होंने कहा आज आप सभी प्रभु यीशु मसीह के पूर्ण अंग बन गये हैं. अब आपका दायित्व है कि आप ईश्वर के बताये मार्ग पर चल कर धर्म व समाज को आगे बढ़ायें. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर अलेक्जेंडर कुल्लू, फादर पीटर जोजो, फादर शशिभूषण कुल्लू, ब्रदर भिंसेंट कुल्लू तथा प्रचारक राफेल डांग समेत बड़ी संख्या में विश्वासी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मसीही भजनों के साथ हुई, जिसमें युवक-युवतियों को जुलूस के रूप में चर्च तक लाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संघ व युवा संघ के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.
रथ शोभायात्रा 29 जून को
बोलबा. दुर्गा मंदिर परिसर में रथ शोभा यात्रा को लेकर ग्रामीणों की बैठक मोतीराम सेनापति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोतीलाल सेनापति को रथ संचालन समिति का अध्यक्ष और मिलावती देवी को समिति का सचिव बनाया गया है. 29 जून को पुरानचंद प्रधान के आवास से थाना परिसर तक शोभा यात्रा निकलने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रभावती देवी, राजेश्वरी देवी, इंद्रदेव सिंह, नंदेश्वर सिंह, प्रेमदास, चंद्रशेखर मंडल, विश्व सिंह, रंजीत शाह, इंद्रमोहन सिंह, चंद्रदेव मंडल, इंद्रदेव सिंह, इंद्रमोहन सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है