10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::5::: 15 शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

11 लोगों पर प्राथमिकी, 65 लीटर शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्तफोटो फाइल:16एसआइएम, 2-जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी.3-जब्त सामानप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बंगरू पंचायत में छापामारी अभियान चला कर 15 शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही 65 लीटर शराब व शराब […]

11 लोगों पर प्राथमिकी, 65 लीटर शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्तफोटो फाइल:16एसआइएम, 2-जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी.3-जब्त सामानप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बंगरू पंचायत में छापामारी अभियान चला कर 15 शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही 65 लीटर शराब व शराब बनाने की अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त किया है. उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ रामगहन उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बंगरू क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस ने बंगरू पंचायत के तेली टोली व बड़ाइक टोली में बीती रात्रि छापामारी अभियान चलाया. पुलिस को आता देख सभी शराब निर्माता फरार हो गये. इस दौरान पुलिस ने तेली टोली में 13 एवं बड़ाइक टोली में दो शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया तथा 65 लीटर शराब सहित शराब बनाने की सामग्रियों को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ थाना प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें राजेश साहू, बेचु साहू, मनी साहू, पांटु साहू, मंदीप साहू, रमेश साहू, तिलक साहू, नारायण बड़ाइक, फोली देवी, मांडू साहू, जगन साहू आदि शामिल हैं. उनके खिलाफ कांड संख्या में 158/14 एवं भादवि की धारा 290 आइपीसी , 47 उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ रामगहन उरांव ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा. क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर पूर्णत: रोक लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव के अलावा एसआइ जयराम सरदार, एएसआइ बेरेनिका टोप्पो व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें