दो दिवसीय यीशु समाजी बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटो फाइल:16एसआइएम: 5-विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधिसिमडेगा. सेंट मेरीज स्कूल मैदान में आयोजित इंटर यीशु समाजी बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि रांची यीशु समाजी प्रोविंशियल जोसेफ मरियानुस कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि हॉकी ओलिंपियन मसीह दास बा उपस्थित थे. फाइनल मैच का उदघाटन अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. बालक वर्ग में संत इग्नासियुस स्कूल गुमला ने झारइन सिमडेगा की टीम को 4-1 से पराजित कर एवं बालिका वर्ग में पतराचोली गुमला की टीम ने सपारोम रांची को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.बालिका वर्ग में अनुशासित टीम का पुरस्कार सोगड़ा को एवं बालक वर्ग में कोहड़ाटोली की टीम को पुरस्कार दिया गया. बालिका वर्ग में उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार निशा तिर्की को एवं बालक अभिषेक टोप्पो को दिया गया. बालिका वर्ग में प्रीति टोप्पो व बालक वर्ग में चार्ल्स गुमला को बेस्ट गोलकीपर, बालिका वर्ग में प्रियंका कुजूर एवं बालक वर्ग में सामुएल तिर्की को मैन ऑफ द सिरीज, फाइनल मैच में बालिका वर्ग में मनीषा कच्छप एवं बालक वर्ग में बिरसा ओड़या को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. बालक वर्ग में मोस्ट अमेजिंग टीम का पुरस्कार बिनगांव खूंटी की टीम को दिया गया. एराउज के फादर अनुरंजन ने उक्त टीम को पुरस्कार राशि प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि मसीह दास बा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु फादर एरेनियुस मिंज, फादर फिलमोन एक्का, फादर अंथ्रेक्स, फादर तेजमती बागे, फादर इग्नासियुस कुजूर, फादर क्लेवर मिंज, फादर इसायस, फादर मिलयानुस, फादर मनोहर, फादर गाब्रियल खेस, फादर अगुस्टीन आदि को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता को सफल बनाने में फादर सिकंदर केरकेट्टा, फादर एरेनियुस टोप्पो, फादर ब्रुनो टोप्पो, फादर आइजक टेटे, ब्रदर अरविंद, ब्रदर जेम्स बलमुचु, ब्रदर अजीत बा, ब्रदर रोहित, ब्रदर मरियानुस एक्का, उद्धव महतो, अलफोंस, सुजीता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
गुमला व पतराचोली की टीम विजयी
दो दिवसीय यीशु समाजी बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटो फाइल:16एसआइएम: 5-विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधिसिमडेगा. सेंट मेरीज स्कूल मैदान में आयोजित इंटर यीशु समाजी बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि रांची यीशु समाजी प्रोविंशियल जोसेफ मरियानुस कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि हॉकी ओलिंपियन मसीह दास बा उपस्थित थे. फाइनल मैच का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement