11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1569 किलो महुआ जावा नष्ट किया गया

छापेमारी अभियान चलाया गया

सिमडेगा.

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में पिछले सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 1569 किलोग्राम जावा महुआ व 11 लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट किया गया. छापामारी में अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग आनेवाले भट्ठी व बर्तन को भी नष्ट किया गया. एसपी सौरभ कुमार ने आमलोगों से अवैध शराब की रोकथाम व नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है.

हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

ठेठईटांगर.

जोराम पंचायत में हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुरुवार की रात में दो घरों को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज खा गया. जोराम पंचायत क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. दो दिन पहले जोराम स्थित एनएच मुख्य पथ के किनारे बिजली पावर स्टेशन का मेन गेट तोड़ कर दो हाथी अंदर घुस गये. पावर हाउस में काम करनेवाले कर्मी कमरे में घुस कर अपनी जान बचायी.

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

बानो.

प्रखंड के सोय अंडरपास के निकट पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. एएसआइ सिकंदर कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, डिक्की आदि की जांच की गयी. बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों को फटकार लगायी गयी तथा दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि को बढ़ावा देने पर बल

जलडेगा.

बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक विकास, बुनियादी ढांचा और कृषि योजना आदि पर चर्चा की गयी. बीडीओ इमानुएल जयबीरस लकड़ा और प्रखंड प्रमुख तारामणि सोरेंग की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संकेतकों को शत-प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही कार्यक्रम के रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए आवश्यक सलाह दी गयी. एबीएफ प्रशांत तिवारी ने पोषण ट्रैकर में सुधार लाने लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बांसजोर पंचायत के मुखिया, गांधी फेलो ब्रज भूषण सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

विक्षिप्त व्यक्ति ने प्रखंड कर्मी की कार में लगायी आग

कोलेबिरा.

प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक राजीव रंजन के आवास के बाहर खड़ी उनकी बलेनो कार में गुरुवार रात एक विक्षिप्त व्यक्ति ने आग लगा दी. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गाड़ी में आग लगी है. इसके बाद इसकी जानकारी प्रधान सहायक राजीव रंजन को दी. उन्होंने घटना की जानकारी कोलेबिरा थाना को दी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की. बताया गया कि एक विक्षिप्त व्यक्ति ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर आग लगा दी थी, जिससे कार का डैशबोर्ड जल गया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोलेबिरा के नागरिकों से कहा है कि है कि अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते समय सावधानी बरतें और अपनी संपत्ति की सुरक्षा करें. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को सजा दी जायेगी.

शिक्षिका को छह माह से नहीं मिला मानदेय, परेशानी

बोलबा.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की हिंदी विषय की शिक्षिका कलावती कुमारी को जून 2024 से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने 17 अगस्त को 2024 को कस्तूरबा गांधी बालिका उवि में योगदान दिया था. इससे पूर्व वह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बानो में पदस्थापित थी. उन्होंने बताया कि मेरे पति बीमार हैं, जिसका इलाज कराना है. लेकिन पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र मानदेय भुगतान कराने की मांग की है. बताया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बानो में प्रभार नही देने के कारण मानदेय रोका गया था, किंतु अब वह प्रभार दे चुकी है.

नागपुरी भाषा के बिना हमारी संस्कृति अधूरी

बोलबा.

प्रखंड के समसेरा में नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जय जगन्नाथ पूजा समिति ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या बड़ाइक उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि नागपुरी भाषा के बिना हमारी संस्कृति अधूरी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत चिंता देवी ने वंदना गीत गाकर किया. अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया. कलाकार क्यूम अब्बास, सरिता बड़ाइक, बिंदेश्वरी देवी, शंकर संन्यासी द्वारा भी भक्ति समेत अन्य गीत पेश किये गये. वहीं लिटिल स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर सिंह, परमानंद बड़ाइक, लक्ष्मण बड़ाइक, कमलेश बड़ाइक, सुरजन बड़ाइक, पूर्व मुखिया रुक्मणि देवी का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें