ठेठईटांगर : प्रखंड के बंबलकेरा पंचायत सचिवालय परिसर में पंचायत स्तरीय सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया गया. मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण महतो ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आज पंचायत में प्रखंड से सभी विभागों के पदाधिकारी आपके पंचायत में आपकी समस्या को जानने व सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने आये है, ताकि आप योजनाओं का लाभ उठा सकें.
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा दिये जानेवाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर अंचल कार्यालय के दीपक कुमार गुप्ता व उमेश ठाकुर ने भी योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड आदि की मांग करते हुए आवेदन सौंपा. मौके पर रूक्मिनी देवी, दिनेश ओहदार, अविनाश कुमार, नेहा तिर्की आदि उपस्थित थे.