पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो फाइल:8एसआइएम:9-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते एसडीपीओकोलेबिरा(सिमडेगा). प्रखंड स्टेडियम में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगहन उरांव ने किया. मौके पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल एक माध्यम है लोगों को एक दूसरे को जोड़ने का. खेल के माध्यम से न केवल तन का विकास होता है, बल्कि क्षेत्र से प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है. पुलिस के इस प्रयास से आम ग्रामीणों से उनकी नजदीकी बढ़ेगी साथ ही पुलिस के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा. विदित हो थाना प्रभारी बृज कुमार की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में प्रखंड के सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें भी शामिल हो रही है. उदघाटन मैच में अंतिम समय तक कोई निर्णय नहीं होने पर पेनॉल्टी शूट आउट के द्वारा शिवनाथपुर की टीम ने बरसलोया की टीम को 6-4 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में ऐडेगा की टीम ने अमटीटोली की टीम को 3-0 से हरा कर विजय हासिल की. 9 अगस्त को लचरागढ़ बनाम सरंगापानी, पुजारटोली बनाम बरवाडीह, टुटिकेल बनाम सरईपानी और कोंडेकेरा बनाम कनजोगा के बीच मैच खेला जायेगा. सभी टीमों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज साहू, प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी, बानो इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सीआरपीएफ समादेष्टा शर्मा जी, मुखिया अनुपम बेक, अंजेला देवी, कुनुल होरो, शिरेामणि समद, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मो नइम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरस्वती देवी, मनोहर प्रसद, श्यामलाल प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मैच में रेफरी की भूमिका इम्तियाज आलम एवं मनोज केरकेट्टा, अनमोल नायक, दुर्गेश नायक, बलबीर प्रधान एवं आईवा ने निभायी.
BREAKING NEWS
उदघाटन मैच में शिवनाथपुर की टीम विजयी
पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो फाइल:8एसआइएम:9-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते एसडीपीओकोलेबिरा(सिमडेगा). प्रखंड स्टेडियम में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगहन उरांव ने किया. मौके पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल एक माध्यम है लोगों को एक दूसरे को जोड़ने का. खेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement