22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिप्स और बालू लदे 10 वाहन जब्त

एसडीओ ने जब्त सभी वाहनों को थाना काे सौंप दिया कानारोया से गोर्रा के बीच बालू का नौ अवैध डंपिंग यार्ड है सिमडेगा : एसडीओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी कुंवर पाहन ने बानो थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की. छापामारी में एसडीओ ने अवैध रूप से चिप्स व बालू लदे समेत 10 वाहनों […]

एसडीओ ने जब्त सभी वाहनों को थाना काे सौंप दिया

कानारोया से गोर्रा के बीच बालू का नौ अवैध डंपिंग यार्ड है
सिमडेगा : एसडीओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी कुंवर पाहन ने बानो थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की. छापामारी में एसडीओ ने अवैध रूप से चिप्स व बालू लदे समेत 10 वाहनों को जब्त किया.
सभी गाड़ियों को जिला खनन पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. छापामारी में चेकनाका के समीप एसडीओ ने चिप्स लदा तीन हाइवा व बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया. कोयल नदी गोरा में एक जेसीबी मशीन, एक हाइवा, दो डंपर, बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना को सौंप दिया गया.
एसडीओ ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि बानो थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चिप्स व बालू की सप्लाई की जा रही है. इसी सूचना पर बानो थाना के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की गयी. चेकनाका के समीप बिना चालान के वाहन को जब्त किया गया. एसडीओ ने बताया कि कानारोया से गोर्रा के बीच बालू का नौ अवैध डंपिंग यार्ड बनाया गया है.
इसकी जांच का आदेश खनन विभाग को दिया गया है. उन्होंने बताया कि लीज धारकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी में खनन पदाधिकारी रामेश्वर सिंह, बीडीओ समीर खलखो, थाना प्रभारी प्रभात कुमार व सीओ मनींद्र भगत ‌शामिल‌ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें