सिमडेगा : चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पर्सन का तीसरा एवं फाइनल रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के नेतृत्व में एनआइसी विभाग में किया गया.
मौके सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आर रेड्डी एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एचसी मोदी, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, डीआइओ संदीप कुमार, सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन, कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.