पालकोट : थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा के समीप एसबीआइ कोनबीर के शाखा प्रबंधक जोसेफ तिग्गा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सीएचसी पालकोट भेजा गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद शाखा प्रबंधक को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक अपने निजी कार से कोनबीर स्थित एसबीआइ बैंक जाने के क्रम में करौंदाबेड़ा के समीप अनियंत्रित होकर आम पेड़ में टक्कर मार दी. जिससे वे घायल हो गये.