रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. जानकारी के अनुसार सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा लोग दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली में डेरा डालने वालों में पूर्व विधायक नियेल तिर्की व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के नाम भी शामिल हैं.
दिल्ली में डेरा डालने वालों में नियेल तिर्की एवं पुष्पा कुल्लू के अलावे जॉनसन मिंज, रावेर लकड़ा, भूषण बाड़ा, अनूप लकड़ा, दिलीप तिर्की, सीमा सीता एक्का के नाम शामिल हैं. सभी लोग एक साथ दिल्ली में टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. दिल्ली में सिमडेगा विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों को एकजुट देखा जा रहा है.
सभी का कहना है कि टिकट के लिए वह लोग अलग-अलग माध्यम से जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं. किंतु जिनको भी टिकट मिलेगी उनको विजयी बनाने के लिए सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं समर्थक काम करेंगे.