रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत उरमू जंगल में कल देर शाम को सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. एसपी संजीव कुमार को लगातार उरमु के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचनाएं मिल रही थी. सूचना को सीआरपीएफ से शेयर किया गया. इसके बाद सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने उरमू जंगल के संभावित क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी अभियान के दौरान घनघोर जंगलों के बीच स्थित नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बीच ही पोजीशन लेते हुए अत्यंत ही बहादुरी के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों पर धावा बोल दिया. दोनों ओर से चली जबरदस्त गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हो गया.
अन्य नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख घटनास्थल से फरार हो गये. पुलिस ने जंगल से एक नक्सली का शव एवं एक एके-47 बरामद किया है. पुलिस द्वारा दो मैगजीन, 30 कारतूस, चार खोखा, 15 मोबाइल चार्जर, 15 सिम एवं दो पीठों के अलावा अन्य सामान भी बरामद किये हैं.
इधर जंगल के आसपास नक्सली सुरेश एवं नवीन का दस्ता होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. संभवत इसी दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मारे गये नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. अन्य थाना क्षेत्रों में मारे गये नक्सली की तस्वीर भेजकर पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर हुई सटीक कार्यवाही के कारण ही यह सफलता मिली है. इस सफलता में जिला पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान रहा है. घटना के बाद अभी भी उरमू जंगल के आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी है.