कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली मुख्य पथ पर पपराघाट के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि डोमटोली निवासी विकास डुंगडुंग अपने साथ राधे लोहरा व सुनील डुंगडुंग को लेकर बाइक से गोवा जाने के लिए रेलवे टिकट रिजर्वेशन कराने कोलबिरा गया था. टिकट रिजर्वेशन कराने के पश्चात तीनों बाइक से डोमटोली अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में पपराघाट के समीप बाइक एक पेड़ से टकरा गयी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही विकास डुंगडुंग व राधे लोहरा की मौत हो गयी. वहीं सुनील डुंगडुंग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया.