सिमडेगा : प्रखंड के मानेडांड में अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला उसका घर होता है और उनकी पहली शिक्षिका मां होती है. उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन लीला का स्मरण करते हुए कहा कि हमें भगवान की लीला से सीख लेते हुए माता- पिता व गुरुजनों का आदर करना चाहिए. कठिन परिस्थितियों में भी अपनी संस्कृति के प्रति अडिग रहना चाहिए. आज भी कुछ लोग भावनाओं में उलझा कर हमें तोड़ना चाहते हैं. हमें सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अपनी परंपरा और संस्कृति को संजो कर रखना है.
इस अवसर पर ग्राम में कई समिति का भी गठन किया गया. जिसमें विहिप ग्राम अध्यक्ष तुलसी मुंडा, उपाध्यक्ष कुलदीप बाघवार, मंत्री संजय बड़ाइक, दुर्गा वाहिनी संयोजिका हरियाणवी, संयोजिका सावित्री कुमारी एवं जगमति मुंडा, मातृशक्ति प्रमुख नलिनी देवी, सह प्रमुख बाल मुनी देवी, सत्संग प्रमुख बिष्णु मुंडा को बनाया गया. ग्राम के पाहन सह बैगा को उनके धार्मिक एवं सामाजिक योगदान के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.