सिमडेगा : कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. पेंशनर समाज एवं पूर्व सैनिक समिति के बीच पेंशनर भवन पर अधिकार को लेकर विवाद जारी है. दोनों ही संघ भवन पर अपना अधिकार के लिए दावा पेश कर रहे हैं. मंगलवार को पूर्व सैनिक संघ ने पेंशनर भवन में ताला जड़ दिया.
इससे पूर्व भी पूर्व सैनिक संघ द्वारा ताला जड़ दिया गया था, जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद खोला गया था. ज्ञात हो कि उक्त भवन में काफी दिनों से पेंशनर समाज का कार्यालय स्थापित है. उक्त भवन को तोड़ कर विधायक मद से नया भवन का निर्माण किया जाना है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद निर्माण कार्य आरंभ होना है, किंतु इसी बीच अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में पूर्व सैनिक समिति के सदस्यों ने भवन पर अपना अधिकार जताते हुए ताला जड़ दिया था और घेराबंदी भी कर दी थी.
पेंशन समाज के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत उपायुक्त व एसडीओ से की थी. उपायुक्त के निर्देश पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में 10 अप्रैल को ताला तोड़ा गया था. किंतु इधर 14 मई को पूर्व सैनिक समिति ने फिर से भवन में ताला जड़ दिया, जिससे विवाद एक बार फिर खड़ा हो गया.