सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सिकरियाटांड़ चैनटोली में कुआं में गिरने से उज्ज्वल रजनीश टोप्पो नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, चैनटोली निवासी 35 वर्षीय उज्ज्वल गुरुवार को अपराह्न करीब पांच घर के पास ही स्थित कुआं पर नहाने गया था.
नहाने के लिए पानी भरने के क्रम में वह कुएं में गिर पड़ा. काफी देर के बाद भी घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी कुआं के पास गयी. वहां उसके कपड़े मौजूद थे. उसने ग्रामीणों को बुला कर मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कुएं में घुस कर उसके शव काे बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.