सिमडेगा : जलडेगा में झारखंड जंगल बचाओ अभियान की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रभु सहाय ने की. बैठक के मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि जल, जंगल , जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है. साथ ही इस संबंध में ग्राम सभा को भी विशेष अधिकार दिया गया है.
ग्राम सभा अपने अधिकारों को समझें और उसी के मुताबिक कार्य करें. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के अधिकारों का हनन होता है, तो उन्हें जानकारी दें. मामले को प्रशासन तक ले जाया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो इस मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा. बैठक में झारखंड जंगल बचाओ अभियान की प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच का गठन किया गया, जिसमें एरेनियुस लुगून को अध्यक्ष, ओम प्रकाश कंडुलना को उपाध्यक्ष, जोसेफ लुगून को सचिव, असियन लुगून को उप सचिव, सेकुंदा टोपनो को कोषाध्यक्ष, फ्रांसिसका किड़ो को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में मो समी आलम, रावेल लकड़ा, सेमरन सुरीन व तेलेस्फोर टोपनो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.