एसडीओ आवास के निकट स्वामी विवेकानंद चौक पर लगेगी स्वामी जी की प्रतिमा
Advertisement
शौचालयों में पानी मुहैया कराने का निर्देश
एसडीओ आवास के निकट स्वामी विवेकानंद चौक पर लगेगी स्वामी जी की प्रतिमा सिमडेगा : नगर परिषद बोर्ड की अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सिटी मैनेजर अनंत खलखो को सभी शौचालयों में पानी की व्यवस्था कराने का […]
सिमडेगा : नगर परिषद बोर्ड की अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सिटी मैनेजर अनंत खलखो को सभी शौचालयों में पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. गर्मी को देखते हुए युद्ध स्तर पर चापानलों की मरम्मत के लिए व मिस्त्री रखने का निर्णय लिया गया. केलाघाघ से जलापूर्ति हेतु ट्रांसफारमर खरीदने का निर्णय लिया गया.
गांधी मैदान स्थित गांधी जी की प्रतिमा के चारों ओर पीसीसी पथ बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सफाई कार्य में लगे वाहनों में साउंड लगाने की मांग की गयी. सब्जी मंडी व मछली मंडी के पास के जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. अतिक्रमण हटने के बाद उक्त स्थल पर एनयूएलएम के तहत मार्केट का निमार्ण कार्य शुरू किया जायेगा. बैठक में मार्केट कांप्लेक्स तथा मेन रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ से आग्रह करने का निर्णय लिया गया.
सोमवार व गुरुवार को नियमित रूप से पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाने का भी आदेश सिटी मैनेजर को दिया गया. बैठक में महिला आश्रय गृह तथा एसडीओ आवास के निकट स्थित चौंक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, कार्यपालक पदाधिकारी देव कुमार राम के अलावा सभी वार्ड पार्षद व सभी नप कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement