कोलेबिरा : कोलेबिरा लैंपस परिसर मे प्रखंड के किसानो के बीच प्रखंड प्रमुख शांतिमुणी देवी ने अनुदानित मूल्यों पर लोलाल धान बीज का लगभग 50 किसानों के बीच वितरण किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि जो किसान अभी तक लैंपस का सदस्य नहीं बने हैं वे अपना शुल्क जमा करके लैंपस का सदस्य बनें एवं सरकारी लाभ उठावें. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूबेदार सिंह ने उपस्थित किसानों से कहा कि खेती मे पैदावार बढ़ाने के लिए श्री विधि से आप खेती करें.
श्री विधि से खेती करने पर खेती मे पैदावार अच्छी होगी एवं कम लागत आयेगी. इस अवसर पर कोलेबिरा मुखिया अनुपम बेक, श्यामलाल प्रसाद, मनोहर प्रसाद, बेनेदिक्त डुंगडुंग, विश्वनाथ बैठा, बिरेन्द्र प्रसाद, बनु बड़ाइक के अलावे किसान उपस्थित थे.