10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, कई घर तोड़े, एक महिला को कुचल कर मार डाला

रविकांत साहू, सिमडेगा बानो प्रखंड के रोमजोल पहानटोली में जंगली हाथी के झुंड ने आज सुबह तीन बजे एक महिला विरजमनी कडुंलना (38 वर्ष) को कुचल कर मार डाला. घटना में विकलांग पति उंबलन कडुंलना बाल-बाल बच गये. वहीं, बेटी जान बचाकर दूसरे गांव भाग निकली. हाथियों ने पांच घर को ध्वस्त कर दिया. घर […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

बानो प्रखंड के रोमजोल पहानटोली में जंगली हाथी के झुंड ने आज सुबह तीन बजे एक महिला विरजमनी कडुंलना (38 वर्ष) को कुचल कर मार डाला. घटना में विकलांग पति उंबलन कडुंलना बाल-बाल बच गये. वहीं, बेटी जान बचाकर दूसरे गांव भाग निकली. हाथियों ने पांच घर को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे अनाज को भी हाथी चट कर गये.

घटना की जानकारी होने पर रेंजर विनोद कुमार, थाना प्रभारी जोन मुर्मु, वनपाल लोलस बाड़ा, वनरक्षी अविनाश बीसी, लखिंद्र सिंह ने घटना स्थल का मुआयाना किया. मृतक के परिजन को तत्काल सहायता राशि के रूप में दस हजार रुपये प्रदान किया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड रामजोल पहानटोली पहुंचा. महिला को मारने के बाद को तोड़ दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को खा गया. हाथियों ने देवचंद्र सिंह, निर्मल सिंह, मनिका, विलियम भुइंया व आसेन सुरीन के घर को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे अनाज को भी हाथी खा गये.

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल रनिया प्रखंड की ओर से आया था. हाथी की संख्या लगभग 15 के आसपास है. अभी भी हाथी भुरसाबेड़ा जंगल व कोयल नदी के किनारे है. पुलिस ने विरजमनी कडुंलना के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें