बानो (सिमडेगा) : जलडेगा के कारीमाटी बस्ती टोली में विवाहिता पिंकी देवी (18) ने प्रेमी राजेंद प्रधान (25) संग फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूर स्थित कुसुमटोंगरी में आम के पेड़ से लटके दोनों के शव मिले. दोनों एक साथ गमछा व चुनरी को रस्सी बना कर पेड़ की डाली में फांसी का फंदा बना कर झूल गये.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का लगता है. जांच की जा रही है. घटनास्थल से दोनों के मोबाइल व एक झोला बरामद किया गया है. परिजनों ने बताया कि पिंकी की शादी सिम्हातु बंदराटोली निवासी लक्ष्मीनाथ बड़ाइक के साथ गत 16 जून को हुई थी. 18 जून को बहुरत के लिए वह पति के साथ कारीमाटी आयी थी.
20 जून की रात युवती कहीं चली गयी. काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला. इधर, कारीमाटी बस्ती निवासी राजेंद प्रधान भी शनिवार को घर से निकला था. दोनों के परिजन काफी चिंतित थे. बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं कुसुमटोंगरी में आम तोड़ने गयी, तो दोनों के शव पड़े से लटकते पाया. इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. उनका कहना था युवती के हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी.