19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : उपायुक्त ने दिया ठगी के आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ठेठईटांगर के कोरंजो निवासी आशीषन बिलुंग ने नौकरी दिलाने के नाम पर रामलखन कुमार सिंह, रमेश सिंह तथा अमेंद्र सिंह पर 4 लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया. पीड़ित ने बताया कि […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ठेठईटांगर के कोरंजो निवासी आशीषन बिलुंग ने नौकरी दिलाने के नाम पर रामलखन कुमार सिंह, रमेश सिंह तथा अमेंद्र सिंह पर 4 लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया. पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा झारखंड पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिये गये.

उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाईल से थाना प्रभारी को अविलंब तीनों ठगी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीड़िता को राशि दिलवाने का भी निर्देश दिया. सिमडेगा प्रखंड के पहारगुरदा नवाटोली निवासी त्योफिल तिर्की ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बताया कि साईं प्रसाद कंपनी के एजेंट अंगनु केरकेट्टा पहारगुरदा निवासी के कहने पर एक लाख 18 हजार रुपये जमा किया.

जिसका भुगतान अवधि पूरा हो चुका है. त्योफिल तिर्की ने जमा राशि दिलाने की गुहार उपायुक्त से लगायी है. उपायुक्त ने थाना प्रभारी को एजेंट अंगनु केरकेट्टा पर एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीड़ित को उसकी राशि दिलवाने का भी निर्देश दिया. सिमडेगा प्रखंड पहारगुरदा नवाटोली निवासी तेतरी देवी ने भी अंगनु केरकेट्टा पर कंपनी में रुपये जमा करने तथा अवधि समाप्त होने पर रुपये नहीं देने की बातें कही.

लठाखम्हन उप डाकघर में गड़बड़ी और हेरा-फेरी को देखते हुए ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपते हुए बताया कि लठाखम्हन उपडाकघर के पोस्टर मास्टर के कार्यशैली तथा डाकघर में जमा पैसों का हेरा-फेरी संबंधित शिकायतें उपायुक्त से की. उपायुक्त ने जिला के वरीय डाकघर पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मेरोमडेगा निवासी गोपाल मेहर ने कृषि कार्य हेतु डीप बोरिंग कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी कृषि युक्त भूमि की जांच करते हुए आवश्यकता अनुसार सिंचाई सुविधा बहाल कराने का निर्देश दिया. पिड़ियापोंछ सेंदेरिया टोली के ग्रामीणों ने पीने हेतु पेयजल की सुविधा गांव में बहाल करने की मांग की. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को पेयजल की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया.

सलडेगा डीपाटोली कुंजनगर निवासी राजकुमारी देवी ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि मेरे पौने चार डिसमील जमीन को हड़पने के लिए विगत पांच महीनें से मुन्नी बड़ाईक, लाली देवी, बिरसो देवी द्वारा पूरे परिवार के साथ मेरे घर आकर गाली गलौज कर रहे हैं. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ जनता दरबार में स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel