12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : नागरिकों के जीवन स्तर को उपर उठाने का प्रयास

सिमडेगा : नागरिकों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए जिला प्रशासन पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. उक्त बातें गणतंत्र दिवस पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही. मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित की गयी. यहां पर उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि भाईयों […]

सिमडेगा : नागरिकों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए जिला प्रशासन पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. उक्त बातें गणतंत्र दिवस पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही. मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित की गयी. यहां पर उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया.

उन्होंने कहा कि भाईयों और बहनों भारतीय गणतंत्र आज 70वें साल में प्रवेश कर रहा है. आजादी के बाद हमारे जननायकों ने इस विशाल देश में एक प्रजातांत्रिक गणराज्य की स्थापना की. हर व्यक्ति को सरकार चुनने का समान अधिकार दिया. हम उनके आभारी हैं. नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रखते हुए उनका जीवन स्तर उन्नत बनाने तथा जरुरतमंद लोगों को सम्मानपूर्वक जीवनयापन का आधार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. जिले में 2200 रानी मिस्त्रियां कुशल महिला श्रम शक्ति के रुप में काम कर रही है.

रानी मिस्त्रियां अपने बल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण कर रहीं हैं. जिला में बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. जिले के लचड़ागढ़ एवं हेठमा में दो नये ग्रिड की स्थापना की जा रही है. सात पावर सबस्टेशन का काम चालू है. जिला में 165 किलोमीटर पक्की सड़क और नौ पुलों का निर्माण पूर्ण किया गया है. ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत 2025 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. 60 विद्यालयों के शिक्षकों को कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिलाकर विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा क्लास शुरू कराया गया.

बचपन बचाओ आंदोलन की मदद से बाल संरक्षण हमारा अभियान के दौरान सभी 774 विद्यालयों में बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर जागरूकता फैलायी गयी. खबरदार मलेरिया अभियान के दौरान 472 विद्यालयों में 40480 विद्यार्थियों को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी. 29 जनवरी से कुष्ठ रोग नियंत्रण को लेकर जिला में व्यापक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. टीबी रोग पर नियंत्रण के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया जायेगा.

यूनिसेफ की मदद से गरिमा अभियान के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में लगभग 3000 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक जिले में लगभग 34000 गोल्डेन कार्ड जारी किये गये.पांच मोटरसाइकिल एंबुलेंस कोलेबिरा, केरसई, पाकरटांड़, बानो तथा जलडेगा प्रखंड के दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.बांसजोर चेक पोस्ट एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज सिमडेगा के भवन में मेगा स्किल सेंटर की शुरुआत शीघ्र होने वाली है.

पुलिस प्रशासन ने वर्ष के दौरान भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य तथा पीएलएफआइ के 26 सक्रिय दस्ता सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. पीएलएफआइ के साथ छह मुठभेड़ में दो दस्ता सदस्य मारे गये. कई हथियार और गोली बरामद किये गये. जिला में चार इमली प्रोसेसिंग यूनिट, दो लेमन ग्रास का तेल निष्कर्षण यूनिट, दो लाह प्रोसेसिंग प्लांट चल रहे हैं. चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel