29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और थाने में धरने पर बैठ गयी भाजपा विधायक विमला प्रधान, जानें क्या है पूरा मामला

रविकांत साहूसिमडेगा : सिमडेगा भाजपा विधायक विमला प्रधान पुलिस के गलत रवैया के विरोध में आज सदर थाना में धरना पर बैठ गयी. विमला प्रधान ने डीजीपी एवं एसपी से सदर थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की. जानकारी के मुताबिक सदर सिमडेगा 20 सूत्री अध्यक्ष रंधीर कुमार प्रसाद को थाना प्रभारीराजेंद्र कुमार महतो […]

रविकांत साहू
सिमडेगा :
सिमडेगा भाजपा विधायक विमला प्रधान पुलिस के गलत रवैया के विरोध में आज सदर थाना में धरना पर बैठ गयी. विमला प्रधान ने डीजीपी एवं एसपी से सदर थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की. जानकारी के मुताबिक सदर सिमडेगा 20 सूत्री अध्यक्ष रंधीर कुमार प्रसाद को थाना प्रभारीराजेंद्र कुमार महतो द्वारा बीती रात लगभग 1:30 बजे के करीब घर में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई. थाना में रात भर ठंड के बीच पक्के पर बैठाए रखा.

रंधीर कुमार प्रसाद को मारपीट के एक पुराने मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. किंतु उक्त मामले में रंधीर कुमार कोर्ट से पूर्व में ही बरी हो चुके हैं. इधर रंधीर कुमार को जेल भेजने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही थी जिसकी सूचना विधायक विमला प्रधान को मिली. विमला प्रधान ने एसडीपीओ से बात की और मामले की जानकारी देकर उन्हें उचित कार्रवाई करने को कहा किंतु इसके बाद विमला प्रधान का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया उनकी बात पुनः एसडीपीओ से नहीं हो सकी. इस बीच भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने सदर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार महतो से आग्रह किया कि कोर्ट से रिकॉल लेटर वे लेकर आ रहे हैं आगे की कार्रवाई न करें.

किंतु थाना प्रभारी रंधीर कुमार प्रसाद को जेल भेजने पर आमादा थे . इस बात की जानकारी मिलने पर विमला प्रधान अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंच गयी तथा पुलिस के गलत रवैया के खिलाफ थाना में ही धरने पर बैठ गयी. इस दौरान काफी संख्या में भाजपाई थाना परिसर में जुट गए. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. धरना पर बैठी विमला प्रधान से मिलने के लिए एसपी संजीव कुमार थाना पहुंचे. उन्होंने विधायक विमला प्रधान को आश्वासन दिया कि दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी.

इधर विधायक विमला प्रधान ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों से गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी के लिए थाना में कोई जगह नहीं है उन्हें तत्काल थाना से हटाया जाए. रंधीर कुमार ने कहा कि पुलिस एक तरफ सामुदायिक पुलिसिंग का ढोंग रच रही है और दूसरी और जनप्रतिनिधियों को गलत तरीके से गिरफ्तार कर थाना ला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें