10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : बानो विधायक पौलुस सुरीन ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन

रविकांत, सिमडेगा बानो में विधायक पौलुस सुरीन ने बानो में विधायक मद से बनने वाले 10 योजनाओं का संयुक्त रूप से पंचायत भवन प्रांगण में फीता काटकर उद्घाटन किया. पहन सेबेयणन लुगून ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. विधायक पौलुस सुरीन ने कहा गांव-सड़क जुड़ेंगे. गांव का विकास होगा. गाव के विकास के लिए सबको […]

रविकांत, सिमडेगा

बानो में विधायक पौलुस सुरीन ने बानो में विधायक मद से बनने वाले 10 योजनाओं का संयुक्त रूप से पंचायत भवन प्रांगण में फीता काटकर उद्घाटन किया. पहन सेबेयणन लुगून ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. विधायक पौलुस सुरीन ने कहा गांव-सड़क जुड़ेंगे. गांव का विकास होगा. गाव के विकास के लिए सबको मिलकर चलना होगा. सभी के प्रयास से ही क्षेत्र का विकास संभव है. सड़क बनने से बच्चों को स्कूल जाने में सहूलियत होगी.

बानो प्रमुख सेवानी बरजो ने कहा कि एक आम आदमी को गांव के विकास के अलावा और कुछ नहीं चाहिए. मौके पर राजकीय उच्च विद्यालय हुरदा में साइकिल शेड, बांकी में दो कमरा का सामुदायिक भवन, बानो डूमर टोली में पीसीसी पथ, साहुबेदा के बोकामारा स्कूल में खेल मैदान की मरम्‍मति, कोनसौदे से टिकून टोली तक बनी मोरम पथ.

इसके अलावा पाड़ो नौ मील के स्वास्थ्य केंद्र से तुरी टोली तक 1 किलोमीटर मोरम पथ, सिकोरदा गंझूटोली से सिजांग पहाड़ टोली तक बने मोरम पथ, सोय पंचायत से जितिया टोली तक 1 किलोमीटर बना मोरम पथ का उद्घाटन एक साथ किया गया.

इस पर अवसर पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जीवन मसीह कंडुलना, मधुसूदन सिंह, संजय प्रधान, जॉर्ज महतो, सचिन बड़ाईक, मो तनवीर अंसारी, सुरशेन सुरीन आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel