Advertisement
ठेठइटांगर प्रखंड के नीमटोली व ढोड़ीबहार में हाथियों का कहर, छह घरों को क्षतिग्रस्त कर खा गये अनाज
सिमडेगा : क्रिसमस के अवसर पर जहां एक ओर जिले के लोग क्रिसमस के जश्न में डूबे थे, वहीं दूसरी ओर ठेठइटांगर प्रखंड के नीमटोली व ढोड़ीबहार के ग्रामीणों दहशत के साये में रात गुजार रहे थे. उक्त दोनों गांव में हाथियों ने जम कर तांडव मचाया. हाथियों ने छह घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया […]
सिमडेगा : क्रिसमस के अवसर पर जहां एक ओर जिले के लोग क्रिसमस के जश्न में डूबे थे, वहीं दूसरी ओर ठेठइटांगर प्रखंड के नीमटोली व ढोड़ीबहार के ग्रामीणों दहशत के साये में रात गुजार रहे थे. उक्त दोनों गांव में हाथियों ने जम कर तांडव मचाया.
हाथियों ने छह घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घरों में रखे अनाज खा गये. साथ ही घर के सामान को भी बर्बाद कर दिया. मंगलवार की रात हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और बारी-बारी से छह घरों को क्षतिग्रस्त किया. हाथियों के गांव में आने की सूचना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे.
हाथियों ने जिनके घरों को क्षतिग्रस्त किया है, उनमें ज्योति केरकेट्टा, जॉन मसीह केरकेट्टा, लक्ष्मी देवी, प्रफुल्ल बाड़ा व मार्टिन बाड़ा सहित अन्य शामिल हैं. हाथियों ने ज्योति केरकेट्टा के पांच क्विंटल धान, 25 किलो चावल, 40 किलो उरद , जॉन मसीह के पांच क्विंटल धान, 50 किलो उरद, लक्ष्मी देवी के आठ क्विंटल धान, 70 किलो उरद, प्रफुल्ल बाड़ा के 30 क्विंटल धान, छह मन उरद, मार्टिन बाड़ा के 12 मन धान को खा गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या करीब 40 है. हाथियों के गांव में घुसते ही गांव के लोग दहशत में आ गये.
हाथियों के उत्पात की सूचना पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जोनसन मिंज, तैरेस एक्का, देवनिश एक्का व जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन प्रभावित गांव जाकर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement