।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रेक्षक मालविंदर सिंह जग्गी ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिले के ठेठईटांगर क्षेत्र का भी दौरा किया. इस क्रम में श्री जग्गी ने मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों व पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. श्री जग्गी के साथ एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी शामिल थे.प्रखंड के थाना के निकट मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियन का भी श्री जग्गी ने निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान खासकर अवैध हथियार विस्फोटक सामग्री नशा पान के वस्तु आदि की जांच की जा रही है. ताकि क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक हो सके.वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिस वालों ने चारपहिया, दोपहिया वाहनों की जांच की.
इसे भी पढ़ें…
कोलेबिरा उपचुनाव : सीसीटीवी से वाहनों पर रखी जा रही निगरानी
इसके लिए दंडाधिकारी के रूप में अजीत कुमार कारदार, एएसई नंदलाल पूर्ति, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वाहन चेकिंग के दौरान चालक को नशापान की भी जांच की.चुनाव प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न जगहों के मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया. चुनाव के मद्देनजर बांसजोर प्रखंड क्षेत्र में भी प्रखंड मुख्यालय के समीप पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई.