रविकांत साहू@सिमडेगा
कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए काफी मशक्कत के बाद कांग्रेस पार्टी ने विक्सल कोगाड़ी को एवं भाजपा ने बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया. कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा के बीच आज सुबह से ही प्रत्याशी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर कांग्रेस पार्टी व भाजपा से कोलेबिरा उपचुनाव के लिए कौन होगा प्रत्याशी इसकी चर्चा दिन भर होती रही.
कई संभावित प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी को लेकर आशान्वित नजर आ रहे थे. किंतु देर रात तक कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा ने कोलेबिरा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. कांग्रेस पार्टी ने कोलेबिरा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार विक्सल कोगाड़ी को बनाया है. विक्सल कोगाड़ी आदिवासी कांग्रेस के सिमडेगा जिला अध्यक्ष है. श्री कोगाड़ी काफी समय से कोलेबिरा विधानसभा में सक्रिय होकर कार्य कर रहे थे.
वहीं भाजपा के उम्मीदवार बसंत सोरेन भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री है. बसंत सोरेन वीरू के निवासी है. बसंत सोरेन लगभग 5 वर्षों से भाजपा के साथ जुड़े रहे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. कांग्रेस और भाजपा की ओर से उम्मीदवार की घोषणा कर दिये जाने के बाद से कोलेबिरा चुनाव अब दिलचस्प हो गया है.
कल तीन दिसंबर को भाजपा के उम्मीदवार के रूप में बसंत सोरेन एवं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विक्सल कोगाड़ी नामांकन करेंगे. नामांकन के अवसर पर भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश स्तरीय नेताओं के आने की भी संभावना है.