17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना नवाखानी पर्व,फादर पीटर मिंज ने कहा, नयी उपज ईश्वर को समर्पित करें

सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत के तुमडेगी स्थित पल्ली परिसर में मिशन रविवार सह नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज उपस्थित थे. इस मौके पर फादर मिंज ने अपने संदेश में कहा […]

सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत के तुमडेगी स्थित पल्ली परिसर में मिशन रविवार सह नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज उपस्थित थे. इस मौके पर फादर मिंज ने अपने संदेश में कहा कि नयी उपज ईश्वर को समर्पित करें यह सर्वोत्तम दान है. नवाखानी पर्व ईश्वर को धन्यवाद देने का दिन है. उन्होंने कहा कि मिशनरियों का आगमन हमारे लिये ईश्वरीय वरदान है. मिशनरियों ने आदिवासियों को सही मार्गदर्शन दिया.
उन्होंने कहा कि यदि हम हृदय से ईश्वर से कोई चीज मांगेंगे तो वह हमें जरूर प्रदान करेंगे. मिस्सा अनुष्ठान में फादर मिंज का सहयोग फादर यूजिन टोप्पो ने किया. मिस्सा गीत संचालन तुमडेगी गिरजा टोली के विश्वासियों ने किया. इस मौके पर प्रवेश नृत्य, चढ़ावा नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही बाइबल जुलूस का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रचारक अंतोनी लकड़ा, मुंशी मिखायल बाड़ा,सिकंदर तिर्की, इग्नासियुस सोरेंग,जोन केरकेट्टा, सिस्टर मधुरा सुरीन, सिस्टर प्रमिला, सिस्टर सिसिलया, मेनोन एक्का,बलमदीना लकड़ा के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें