सिमडेगा : जिले में पेयजलापूर्ति की किल्लत को लेकर आजसू पार्टी ने घड़ा फोड़ प्रदर्शन किया. आजसू महिला मोरचा दीपा बड़ाइक नेतृत्व में महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं ने सिर पर घड़ा लेकर जुलूस निकाला तथा विभिन्न स्थल पर घड़ा फोड़ा. सभी कार्यकर्ता समाहरणालय के निकट जमा हुआ. यहां पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. कचहरी परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता झूलन सिंह चौक पहुंचे.
जहां कार्यकर्ताओं द्वारा घड़ा फोड़ा गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता ने जम कर नारेबाजी भी की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रदीप केसरी, तारामनी साहू, मनोज अग्रवाल, शर्मिला देवी, चमेली देवी, सीता देवी, दिलमनी देवी, सोनारी देवी, बिरसमनी देवी,रेणु देवी, उषा देवी, आशा देवी, कमला देवी, माला देवी, सुधा देवी, ललिता देवी, गीता देवी, पार्वती देवी, देवंती देवी, सुभद्रा देवी के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.