Advertisement
बानो व लचरागढ़ में दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बानो : बानो व लचरागढ़ में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा पंडाल व प्रतिमा को कलाकार अंतिम रुप देने में लगे हैं. पूजा पंडालों में विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. जगह-जगह आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य […]
बानो : बानो व लचरागढ़ में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा पंडाल व प्रतिमा को कलाकार अंतिम रुप देने में लगे हैं. पूजा पंडालों में विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. जगह-जगह आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य में पूजा समिति के सदस्यों के साथ कलाकार भी लगे हैं.
बानो पहाड़ी मंदिर में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा बोरोसेता, हाटिंगहोड़े व हुरदा में भी पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. लचरागढ़ में नवयुवक संघ व शक्ति संघ पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा की जा रही है. लचरागढ़ देवी मंदिर शक्ति पीठ में भी दुर्गा पूजा हो रही है. यहां अष्टमी व नवमी पूजा का आयोजन विशेष रुप से किया जाता है.
पूजा में शामिल होने के लिए बानो, लचरागढ़, जलडेगा व बरसलोया के श्रद्धालु शामिल होते हैु. लचरागढ़ में बंगाल से आये मूर्तिकार निरंजन मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है़ं. नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है. इसमें उड़ीसा से आये कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे है. शक्ति संघ पूजा समिति द्वारा 17 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 18 को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रवीण साहू, भागीरथी साहू, विनित पंडा, संजू साहू, संजय पंडा, रवि बीसी, संजय, सुरेश, आनंद व समिति सदस्य लगे हैं. पुलिस प्रशासन अभी से मुस्तैद है.
हाथी ने चार घरों को ध्वस्त किया
बानो़ बानो प्रखंड के विभिन्न गांवों में हाथी ने चार घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेत में लगे फसल को भी नष्ट कर दिया. घटना की जानकारी होने पर वनरक्षी लोलस बाड़ा, अविनाश बीसी, संदीप आईंद, लखिंद्र सिंह, अनुज घटनास्थल पर पहुंचे और क्षति की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार एक हाथी शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे तिनसोगड़ा गांव पहुंच गया.
इसने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कोनसोदे में एक घर को क्षतिग्रस्त कर घर रखे धान को खा गया तथा खेत में लगे फसल को रौंद दिया. घटना में मार्टिन सुरीन, बिंजामर्चा टुकू टोली, पुंडी महतो, जॉनसन तानी,हालन तानी,लुदी महतो, तिनसोंगड़ा सरनाटोली, सुकरा महतो, विश्वनाथ महतो कॉन्सोदे भंडारटोली, रुबेन मड़की कॉन्सोदे बाजारटोली निवासी के घरों को क्षतिगस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ कर बरसलोया की ओर भगा दिया. भय से ग्रामीण रात जगा कर रहे़ं हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement