8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा में बोले कड़िया मुंडा, धन दौलत से बड़ी पूंजी है शिक्षा

सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड के प्रस्तावित उच्च विद्यालय टूटीकेल में सांसद मद से निर्मित सभागार का उद्घाटन क्षेत्र के सांसद कड़िया मुंडा ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्‍होंने कहा कि धन दौलत से भी बड़ी पूंजी है शिक्षा. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई में विशेष ध्यान देने को कहा. उन्‍होंने कहा कि आज […]

सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड के प्रस्तावित उच्च विद्यालय टूटीकेल में सांसद मद से निर्मित सभागार का उद्घाटन क्षेत्र के सांसद कड़िया मुंडा ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्‍होंने कहा कि धन दौलत से भी बड़ी पूंजी है शिक्षा. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई में विशेष ध्यान देने को कहा. उन्‍होंने कहा कि आज के युग में बगैर शिक्षा के हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते.

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने छात्र-छात्राओं से कहा विद्यालय का नाम भवन से नहीं होता विद्यालय का नाम विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन से होता है. इस विद्यालय के छात्र अच्छा पठन-पाठन कार्य करके अपनी एक अलग पहचान बनायी है. विद्यालय को सरकार से स्वीकृति दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार हूं.

पद्मश्री मुकुंद नायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा हमारी नयी पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है. हम आज चकाचौंध भरी जिंदगी में अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. आज हम सभी क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं किंतु हमारी संस्कृति के विकास के लिए हम कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमें अपने सांस्कृतिक के विकास के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में हमेशा से आदिवासी मूलवासी आपसी प्रेम भाव के साथ रह रहे हैं.

इस अवसर पर कड़िया मुंडा के द्वारा रैसिया ग्राम अंतर्गत आरसी प्राथमिक विद्यालय रैसिया में अपने मद से निर्मित अतिरिक्त विद्यालय भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के की ओर से कड़िया मुंडा सहित सभी अतिथियों का स्‍वागत शॉल ओढाकर किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले ग्रामीण जूनास डांग, छटन सिंह एवं मुनू रेन डांग की प्रशंसा की गयी.

मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ अजय भगत, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, प्रमुख दीपक कंडुलना, पंचायत समिति सदस्य तूरतन मुंडा, जिला परिषद कोलेबिरा फूल कुमारी समद, जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, कोलेबिरा विधानसभा विस्तारक पशुपतिनाथ पारस, डॉ महेंद्र भगत, दिलेश्वर सिंह मंडल, अध्यक्ष चिंतामणि साहू, टूटीकेल मुखिया सुशीला डांग, मोहन साहू, प्रफुल्ल साहू, सूरत सिंह, किशन साहू, मुन्नी मिश्रा, भोला साहू, रूप धर सिंह आदि मौजूद थे. मंच का संचालन सांसद प्रतिनिधि नंदलाल बड़ाईक ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel