सिमडेगा : केलाघाघ डैम से पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. युवती का शव डैम से पाया गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुछ लोग डैम पर घूमने के लिये गये थे. इसी क्रम में एक युवती का शव पानी में देखा. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव बरामदगी की सूचना पर डैम परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. शव के निकट से पुलिस ने एक बैग भी बरामद किया है.