23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरित्र निर्माण शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है : बिशप

सिमडेगा : उर्सुलाइन कॉन्वेंट प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंंट बरवा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक के अलावा इंटर के विभिन्न संकाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित […]

सिमडेगा : उर्सुलाइन कॉन्वेंट प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंंट बरवा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक के अलावा इंटर के विभिन्न संकाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया.
इस मौके पर बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि चरित्र निर्माण ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही व्यक्ति का विकास भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि परिश्रम से ही सफलता मिलती है. लगातार परिश्रम करें तथा निरंतर सफलता की ओर बढ़ते जायें. बिशप बरवा ने कहा कि क्षमता का विकास भी शिक्षा के माध्यम से करें तथा समाज व देश के लिए उपयोगी बनें. जीवन में सही निर्णय लें तथा सही कार्य करें. विद्यार्थी अपने गुणों को परखें और उस दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें, ताकि सफलता मिलता रहे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बेरनादेत कुजूर ने किया.
सम्मानित होने वाली छात्राएं: प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक में सुरभि कंडुलना, इरिन एक्का, सोनी लकड़ा, जेसिल टेटे,अमीषा कुल्लू, लवली चीक बड़ाइक, सबा आफरीन, अरशी फिरदौस, निकिता कुजूर, अंशु डुंगडुंग, अनीषा एक्का, शमां परवीन, संजना केरकेट्टा, रोज कुल्लू, इंटर कला में एमलेन कंडुलना, अनशिला खाखा, अमिता लकड़ा, करूणा लकड़ा, सोनिका रानी एक्का, बराका खाखा, संध्या कुजूर, जयवित्री प्रधान, आशा कंडुलना, रिया कुमारी, रिया कुमारी लकड़ा, इंटर वाणिज्य में अमीषा टेटे, मेघा कुजूर, फरहत अबीबा, रश्मि सोरेंग, अक्शा जबीं, आरफीन नाग, प्रीति लकड़ा, रश्मि जोजो, प्रतिमा कावा, जैतुन बागे, इंटर विज्ञान मे अंकिता कुमारी, निखत परवीन आदि को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel