बोलबा. प्रखंड के लेटाबेड़ा गांव स्थित शिव मंदिर व बजरंगबली मंदिर में आयोजित होनेवाले वार्षिक महोत्सव को लेकर गांव समेत पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है. तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान 11 जनवरी से 13 जनवरी तक श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न होगा. महोत्सव को सफल बनाने के लिए यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. आयोजन समिति व श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हुए हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष हीरालाल प्रधान ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध धार्मिक अनुष्ठानों, नाम यज्ञ, 36 घंटे का अखंडित कीर्तन व प्रवचन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ 11 जनवरी को कृष्ण पक्ष माघ अष्टमी तिथि पर सुबह नौ बजे कलश यात्रा के साथ होगा. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भाग लेंगे. 12 जनवरी को दिनभर शुभ मुहूर्त में गणेश मूर्ति स्थापना, जलाभिषेक, हल-अभिषेक, अन्न-अभिषेक व देव प्रतिमाओं की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. शाम सात बजे महाआरती व दीपों की सजावट के साथ मंदिर परिसर दिव्य एवं अलौकिक वातावरण से सराबोर हो उठेगा. मुख्य अतिथि के रूप में विहिप अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव तथा विशेष अतिथि के रूप में बाबा उमाकांत जी महाराज सहित अन्य विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है. महोत्सव के अंतिम दिन 13 जनवरी को नाम-यज्ञ का विधिवत समापन होगा. नगर भ्रमण भव्य शोभायात्रा, दही-भंजन, हवन-पूजन, पूर्णाहुति व महाप्रसाद वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

