जलडेगा. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने शनिवार को ओड़िशा सीमा से सटी सुदूरवर्ती परबा पंचायत क्षेत्र का सघन दौरा किया. उन्होंने पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बीडीओ ने परबा खास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व पोषण वाटिका का जायजा लिया, जहां बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी. भोजन की गुणवत्ता अच्छी थी तथा बच्चों का प्रारंभिक शिक्षा स्तर भी बेहतर पाया गया. परबा कौवादरहा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी, जिस पर बीडीओ ने सेविका व सहायिका को उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके बाद बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार परबा सिहरमुंडा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी आवास लाभुकों को आठ दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने अग्रिम राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण शुरू नहीं किया है, उनके विरुद्ध राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद एवं थाना में शिकायत दर्ज करायी जायेगी. दौरे के अंत में बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी लाभुक इलियाजर मिंज व बिलास मिंज के आम बागानों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

