सिमडेगा : परिसदर भवन में जिले में विद्युतीकरण से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस निमित हुई बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक निदेशक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राहुल पुरवार ने की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत, सिमडेगा व गुमला में कार्य कर रही एजेंसी व सहयोगी टीम को सिमडेगा जिले के सभी गांव, कस्बों, स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अन्य सभी जगहों पर शत-प्रतिशत बिजली बहाल करने का निर्देश दिया.
श्री पुरवार ने अक्तूबर 2018 तक जिले में विद्युतीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण करने काे कहा. सौभाग्य योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्र के घरों में बिजली पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया. कहा कि चिह्नित प्रखंडों में पावर सबस्टेशन निर्माण कार्य तथा बिजली पहुंचाने के कार्य में तेजी लायें. उन्होंने जिले में चल रहे विद्युतीकरण के बारे में विभागीय तथा एजेंसीवार समीक्षा की. कहा कि कहीं परेशानी होती है, तो उपायुक्त से संपर्क कर कार्य को पूर्ण करें. बैठक में बिजली विभाग के अभियंता, कार्य एजेंसी, स्टेट के प्रतिनिधि के अलावा अन्य उपस्थित थे.