ढोल, नगाड़े की थाप पर थिरक रहे थे लोग,
सिमडेगा : प्रकृति पर्व सरहुल जिले में धूमधाम से मनाया गया. सरना स्थलों पर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरुआत सलडेगा स्थित सरना स्थल से की गयी. शोभायात्रा में शामिल लोग ढोल, नगाड़े की थाप पर थिरक रहे थे. पारंपरिक वेशभूषा में शामिल मंडलियां पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रही थी.
लोग अपने हाथों में पारंपरिक हथियार व सरना झंडा भी लिये हुए थे. साथ ही एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर सरहुल की बधाई दे रहे थे. शोभायात्रा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा झांकी प्रस्तुत की गयी थी. झांकी के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को दर्शाया जा रहा था. शोभायात्रा में शामिल लोग सरना स्थल टोंगरीटोली से निकल कर सलडेगा चौक, प्रिंस चौक, मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक व महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक पहुंचे.
यहां से मुख्य पथ होते हुए पानी टंकी के समीप स्थित सरना स्थल पहुंचे. यहां पर पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद सभी सरना झंडा को स्थापित किया गया, तत्पश्चात यहां पर देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रात भर लोग मांदर व ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते रहे. शोभायात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत, गुडलु उरांव, विजय उरांव, मनोज उरांव, धनेश्वर उरांव, ढोली उरांव, राजेंद्र साहू व कृष्णा बड़ाइक आदि कर रहे थे. शोभायात्रा में विधायक विमला प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर के अलावा काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
सरना स्थल पर की गयी पूजा-अर्चना
शोभायात्रा से पूर्व सलडेगा स्थित सरना स्थल पर पहान बाबूलाल पहान द्वारा पूजा-अर्चना करायी गयी. सखुआ के पेड़ के समीप झंडा स्थापित कर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के दौरान पाहनों ने धार्मिक गीत भी प्रस्तुत किया गया. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके परहरिश्चंद्र भगत, गुडलू उरांव, विजय उरांव, मनोज उरांव, धनेश्वर उरांव व डोली उरांव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कई स्थानों पर किया गया स्वागत
शोभायात्रा में शामिल लोगों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. बीरू भवन के निकट विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव सहित अन्य सदस्यों द्वारा लोगों का स्वागत किया गया. यहां पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. झूलन सिंह चौक के निकट क्षत्रिय महासभा द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में डीडी सिंह, गोरखनाथ सिंह, योगेंद्र रोहिल्ला, भोला सिंह, नवीन सिंह, दिवाकर सिंह, नितेश सिंह व कुणाल सिंह आदि शामिल थे.
बस स्टैंड के समीप तूफान क्लब अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य सदस्यों द्वारा एवं महावीर चौक के समीप रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों को माला पहना गया तथा गुलाल अबीर लगाया गया. यहां पर रामनवमी समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, श्यामलाल शर्मा, संजय शर्मा, संजय ठाकुर, दीपक पुरी, फुलसुंदरी देवी आदि उपस्थित थे. चर्च रोड के समीप कौमी एकता समिति एवं नीचे बाजार पेट्रोल पंप के पास ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया.