जिला समन्वयक ने सहिया साथी व बीटीटी को दिये कई निर्देश
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में सहिया साथी व बीटीटी की बैठक जिला समन्वयक हाकिम प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहिया साथी व बीटीटी के क्रियाकलापों की समीक्षा की गयी तथा जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. जिला समन्वयक हाकिम प्रधान ने संस्थागत प्रसव पर बल दिया. कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जरूरत है.
गृह प्रसव को शत-प्रतिशत समाप्त कर लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें. संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों में जागरूकता लायें. उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के बाद जन्म से 42 दिन तक बच्चों पर विशेष ध्यान रखें तथा बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. श्री प्रधान ने यह भी कहा कि प्रत्येक माह ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक सुनिश्चित कराने में सहियाओं का पूरी मदद करें. साथ ही जिले में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत सफल बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लायें तथा घर-घर जा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दें. बैठक में अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसटीटी दीपक बिलुंग, अरुण कोंगाड़ी के अलावा जिले के सभी सहिया साथी व बीटीटी उपस्थित थे