29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, मंत्री ने कहा 2018 के अंत तक हर घर में बिजली

सिमडेगा: राज्य स्थापना दिवस पखवारा कार्यक्रम के मौके पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार काम कर रही है. केंद्र की मोदी तथा राज्य की रघुवर […]

सिमडेगा: राज्य स्थापना दिवस पखवारा कार्यक्रम के मौके पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार काम कर रही है. केंद्र की मोदी तथा राज्य की रघुवर सरकार विकास के नये कृतिमान गढ़ रही है.

जो काम 17 वर्षों में नहीं हुए, उसे रघुवर सरकार ने तीन वर्षों में कर दिखाया. इसी का परिणाम है कि झारखंड विकास दर के मामले में द्वितीय स्थान पर है. निवेशकों ने झारखंड में भरोसा दिखाया है. जिला में करीब 31 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास तथा परिसंपत्ति का वितरण होना राज्य की तरक्की का सूचक है.

हमारी भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान, सशक्तीकरण तथा उनको सम्मान देने के लिए नि:शुल्क गैस तथा चूल्हा का वितरण कर रही है. सभी के घर में शौचालय हो, इसके लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है. इसके लिए महिलाओं के विकास के लिए कई और योजनाएं चलायी जा रही है. अगला बजट में सिमडेगा की बच्चियों के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण को लेकर कॉलेज का प्रावधान किये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है. इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा हो, इसके लिए निवेशकों को आमंत्रित किया है. उन्होंने सरकार की भावी योजना के बारे में बताते हुए कहा वर्ष 2018 के अंत तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंचायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें