सिमडेगा : तुमडेगी पल्ली परिसर में तीन दिवसीय क्रुसवीर रैली संपन्न हुआ़ कार्यक्रम का उद्घाटन फादर पीटर मिंज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान हुआ़ मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर फूलजेम्स उपस्थित थे. फादर फूलजेम्स ने क्रुसवीर रैली का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों का स्वागत किया. इस मौके पर मनन, प्रार्थना, समागम, प्रभु का गान, भजन, सामूहिक नृत्य, क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फादर डीन पीटर मिंज ने प्रार्थना विषय के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्हाेंने कहा कि प्रभु के करीब होने के लिए नित्य प्रार्थना करें. प्रार्थना प्रभु के निकट पहुंचने के लिए एक सीढ़ी के समान है जो मनुष्य व ईश्वर को जोड़ता है. प्रार्थना के लिए उपयुक्त स्थान गिरजा है.उन्होंने कहा कि परिवार सबसे पहला स्थान है जहां प्रार्थना की शिक्षा दी जाती है.
नानेसेरा के फादर अजीत ने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता से हृदय से प्यार करें. फादर रंजीत ने कहा कि क्रुसवीर बच्चे कभी हिम्मत नहीं हारते. बच्चे प्रतिदिन प्रार्थना करें. इस अवसर पर नानेसेरा के बच्चों ने प्रवेश नृत्य प्रस्तुत किया.
खिजुरबेड़ा के बच्चों ने बाइबल जुलूस एवं तुमडेगी के बच्चों ने चढ़ावा नाच प्रस्तुत किया गया. क्विज में करंगागुड़ी को प्रथम, तुमडेगी को द्वितीय, बाइबल झांकी में नानेसेरा को प्रथम एवं तुमडेगी को द्वितीय,सामूहिक नृत्य में नानेसेरा को प्रथम, कोचेडेगा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर अनूप, फादर यूजिन, सिस्टर कोर्नेलिया, सिस्टर मधुरा, सिकंदर, कलेस्तुस, बलमदीना, स्मिता, सिलास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.