सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कड़िया मुंडा के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल पर सवार हो कर रोड शो किया. रोड शो का नेतृत्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, फूलसुंदरी देवी व संतोष देवी कर रहे थे. रोड शो की शुरूआत भाजपा जिला कार्यालय के निकट से की गयी. रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रिंस चौक, खैरनटोली, कुम्हारटोली, ठाकुरटोली, सुंदरपुर, सामटोली आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया.
कार्यकर्ता कड़िया मुंडा जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, देश का नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो आदि नारेबाजी कर रहे थे. रोड शो के दौरान विधायक विमला प्रधान व अन्य कार्यकर्ताओं ने लोगों तक नरेंद्र मोदी के संदेश को पहुंचाने का काम किया. रोड शो में दीपक पूरी, सतीश पांडेय, सोनी वर्मा, संजीत यादव, श्याम लाल शर्मा, संजय शर्मा, राजमनी प्रधान, हीरा राम, विरेंद्र पंडा, संजय केवट, अनूप प्रसाद, मनोज चौबे, नंदनी दास, ईश्वर साहू, अशोक रजक, जोगेंद्र राम, रविंद्र राम, घनश्याम केसरी, बसंत प्रधान, कृष्णा ठाकुर आदि शामिल थे.