36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह विचारधारा की परख है : सुखदेव

बानो (सिमडेगा) : यह चुनाव महज चुनाव नहीं है., बल्कि यह विचारधारा का चुनाव है. क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें. कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र का विकास करने के लिए तैयार है. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ इंदटांड़ मैदान में आयोजित चुनावी सभा […]

बानो (सिमडेगा) : यह चुनाव महज चुनाव नहीं है., बल्कि यह विचारधारा का चुनाव है. क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें. कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र का विकास करने के लिए तैयार है. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ इंदटांड़ मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी समुदाय का साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. यह देश गांधी, महात्मा बुद्ध का है, जिसे कांग्रेस ने सहेज कर रखा है.

भावना को भड़का कर भाजपा देश में शासन करना चाहती है. नरेंद्र मोदी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जो कि पूरा नहीं होगा. गरीबों के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में विशेष स्थान रखा गया है. साठ साल से उपर के गरीबों को वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था, मसोमात को पेंशन की व्यवस्था देने का वादा किया है. किसानो, सदानों, आदिवासियों को हक देने का वादा किया है. वन अधिकार कानून कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. जंगल में रहने वाले गरीबों, आदिवासियों को हक देने का वादा किया है.

खाद्य सुरक्षा कानून कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि वोट उसको दीजिये, जो काम करता है. आभा सिन्हा नें खूंटी लोस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा को हाथ छाप में वोट देने का आग्रह किया. इस अवसर पर विनोद किस्पोट्टा, अनुप केसरी, विलसन कोगांडी, सुरेश द्विवेदी, भागीरथी साहू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को थियोदर किड़ो, अनुप केसरी, लुइस कुजूर के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. संचालन थियोदर किड़ो व धन्यावाद ज्ञापन विसलस कोंगाड़ी ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें