उपायुक्त ने बीरू ग्राम के राजेश सिंह को ट्राई साइकिल देने का निर्देश कल्याण पदाधिकारी को दिया. बानो बुजगा बरटोली के ग्रामीणों ने कहा कि उनलोगों को बरटोली से 15 किमी दूर केतुंगाधाम राशन लाने जाना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है. बुजगा बरटोली में जनवितरण प्रणाली की दुकान खोलने की मांग की. उपायुक्त ने आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बानो जितूटोली से बेड़ाइरगी तक पथ निर्माण का मुआवजा दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा.
जलडेगा के बलडेगा निवासी कलिंद्र प्रधान व जयप्रकाश राणा ने मनरेगा में कार्य करने के बाद अब तक मजूदरी भुगतान नहीं होने की बात कही. उपायुक्त ने डीडीसी को मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई और मामले जनता दरबार में आये, जिनके समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जनता दरबार में अन्य लोगों के अलावा आइटीडीए निदेशक जगत नारायण प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी उपस्थित थे.