17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार: भेड़ीकुदर गांव के लोगों ने उपायुक्त से की फरियाद, कहा हुजूर , गांव जाने के लिए रोड नहीं है

सिमडेगा: समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बंगरू पंचायत के भेड़ीकुदर करमटोली के ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से कहा कि हुजूर गांव तक जाने के लिए रास्ता नहीं है. बहुत परेशानी हो रही है. गार्डवाल तथा सड़क निर्माण कराने की कृपा […]

सिमडेगा: समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बंगरू पंचायत के भेड़ीकुदर करमटोली के ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से कहा कि हुजूर गांव तक जाने के लिए रास्ता नहीं है. बहुत परेशानी हो रही है. गार्डवाल तथा सड़क निर्माण कराने की कृपा करें. इस पर उपायुक्त ने संबंधित कार्यापालक अभियंता को गांव तक तत्काल पथ का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने बीरू ग्राम के राजेश सिंह को ट्राई साइकिल देने का निर्देश कल्याण पदाधिकारी को दिया. बानो बुजगा बरटोली के ग्रामीणों ने कहा कि उनलोगों को बरटोली से 15 किमी दूर केतुंगाधाम राशन लाने जाना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है. बुजगा बरटोली में जनवितरण प्रणाली की दुकान खोलने की मांग की. उपायुक्त ने आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बानो जितूटोली से बेड़ाइरगी तक पथ निर्माण का मुआवजा दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा.

जलडेगा के बलडेगा निवासी कलिंद्र प्रधान व जयप्रकाश राणा ने मनरेगा में कार्य करने के बाद अब तक मजूदरी भुगतान नहीं होने की बात कही. उपायुक्त ने डीडीसी को मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई और मामले जनता दरबार में आये, जिनके समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जनता दरबार में अन्य लोगों के अलावा आइटीडीए निदेशक जगत नारायण प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें