22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों को धरातल पर उतारें : रामचंद्र चंद्रवंशी

सिमडेगा : समाहरणालय सभागर में जिला योजना समिति, बीस सूत्री कार्यक्रम व क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक विमला प्रधान व उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने पूर्व बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनायी. मंत्री ने सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन बारी-बारी से समीक्षा […]

सिमडेगा : समाहरणालय सभागर में जिला योजना समिति, बीस सूत्री कार्यक्रम व क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक विमला प्रधान व उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अनुमंडल पदाधिकारी ने पूर्व बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनायी. मंत्री ने सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन बारी-बारी से समीक्षा की. मौके पर मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारें. जन प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. सभी 18 वर्ष से अधिक की विधवा महिलाओं को आवास दिया मुहैया करायें. मंत्री ने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. सरकारी पैसा का सही तथा नियमानुसार उपयोग हो. सभी जिला परिषद सदस्य तथा 20 सूत्री सदस्य अपने क्षेत्र की योजना का पूरी तरह जांच करें.
विद्युत अभियंता को खराब खराब पड़े ट्रांसफार्मर को एक महीने के अंदर बदल कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण पदाधिकारी व कृषि विभाग द्वारा किये गए डोभा निर्माण तथा तालाब निर्माण की समीक्षा की. सिविल सर्जन सिमडेगा को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा कार्य हेतु होमगार्ड के रूप में युवक-युवतियों को बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली, पानी तथा घेराबंदी कराने का निर्देश दिया. पाकरटांड़ प्रखंड में एक भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं रहने की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र देने की बात कही. पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को लसिया स्कूल में एक सप्ताह के अंदर चापाकल निर्माण कराने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक सिमडेगा को जिला के सभी पंचायतों में कैंप आयोजित कर असंगठित श्रमिकों का निबंधित कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 500 रुपये में प्रत्येक परिवार को एक साल के लिए दो लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा.
कहा कि जल्द जिला में पूरी व्यवस्था के साथ लैस एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. प्रथम चरण में सिमडेगा व गुमला में शुरू किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अधिकार को समझते हुए अपने-अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभायें. उन्होंने बीस सूत्री योजनाओं की भी समीक्षा की. वन प्रमंडल, कृषि, प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, एनआरएलएम, लक्ष्मी लाडली योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, कल्याण विभाग की योजना, लघु सिंचाईं विभाग की योजना तथा पीएचडी की योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली.
इससे पूर्व उपायुक्त ने मंजूनाथ भजंत्री ने मंत्री महोदय को बुके देकर स्वागत किया. बैठक में माननीय विधायक विमला प्रधान, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का, नगर परिषद अध्यक्ष फूल सुंदरी देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह देव के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें