Advertisement
आपसी सौहार्द्र बिगड़ने नहीं दें: विमला प्रधान
सिमडेगा: प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान मंगलवार को हुए विवाद के बाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक विमला प्रधान, एसडीओ जगबंधु महथा, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में दो समुदाय के लोग उपस्थित थे, जहां उठे विवाद पर चर्चा की गयी. दोनो पक्ष […]
सिमडेगा: प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान मंगलवार को हुए विवाद के बाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक विमला प्रधान, एसडीओ जगबंधु महथा, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में दो समुदाय के लोग उपस्थित थे, जहां उठे विवाद पर चर्चा की गयी. दोनो पक्ष के लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि आपसी सौहार्द्र को बिगड़ने नहीं देंगे. सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द्र के साथ रहें. एसडीओ जगबंधु महथा ने कहा कि आपसी सौहार्द्र को बनाये रखने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है.
किसी भी कीमत पर माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने भी कहा कि सभी समुदाय के लोग भाईचारगी का परिचय दें और शांति व्यवस्था बनाये रखें. उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई घटना के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पूर्व विधायक नियेल तिर्की, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, प्रशिक्षु डीएसपी श्री कुशवाहा, पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, मो शमीम फौजी, मो समी आलम, रामनारायण रोहिल्ला, डीडी सिंह,सतीश सिंह, मो मोइनुद्दीन, हाजी अलाउद्दीन अशरफ, मो गयास, मो अजीमुल्लाह, पवन जैन, दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, अनूप केसरी राजेश सिंह, संजय ठाकुर व उमेश प्रसाद के अलावा शांति समिति के अन्य लोग उपस्थित थे.
बैठक में लिये गये कई निर्णय
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा की. सभी पंडाल के लोग एक साथ मिल कर जुलूस निकालने एवं रूट बनाने एवं समय निर्धारित करने पर चर्चा की गयी. कोई भी पूजा से पूर्व शांति समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया. शांति समिति का विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया. कहा गया कि विसर्जन जुलूस के दौरान शांति समिति के सदस्य प्रशासन के साथ मिल कर काम करेंगे.विवादित गाना पर रोक लगाने पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement