29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा के दौरान टोपी वाला गाना बजने के बाद घटी घटना, गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में दो पक्ष के बीच तनाव

सिमडेगा: गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में मंगलवार की देर शाम भट्ठी टोली में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. उक्त घटना शोभायात्रा के दौरान गाना टोपी वाला बजने के बाद घटी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया है. […]

सिमडेगा: गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में मंगलवार की देर शाम भट्ठी टोली में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. उक्त घटना शोभायात्रा के दौरान गाना टोपी वाला बजने के बाद घटी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, एक गणेश पूजा समिति द्वारा मंगलवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा शहरी क्षेत्रों से गुजरती हुई शहरी क्षेत्र के भट्ठी टोली में पहुंची. शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि भट्ठी टोली में शोभा यात्रा पहुंचने के साथ ही एक पक्ष के लोगों ने शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

इससे तनाव उत्पन्न हो गया. एक पक्ष के लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को दौड़ाया, जिसमें एक युवक को हल्की चोट लगी है. लोगों का कहना है कि शोभा यात्रा में गाना टोपी वाला को बजाया जा रहा था. उक्त गाना के बजने से एक पक्ष के लोग भड़क गये. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने भट्ठी टोली में एनएच 143 जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. इसी प्रकार नीचे बाजार में
भी रोड जाम रखा गया. घटना की सूचना पर एसपी राजीव रंजन सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये.

घटना स्थल पर मुख्य रूप से एसडीओ जगबंधु महथा, एएसपी अभियान निर्मल गोप, प्रशिक्षु डीएसपी व इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में शस्त्र पुलिस बल मौजूद हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने रोड जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, दोनों पक्ष के लोग पुलिस प्रशासन को भी खरी खोटी सुनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें