29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम : सीएस

सिमडेगा: नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सेविकाओं ने स्तनपान से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया. मौके पर सिविल […]

सिमडेगा: नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सेविकाओं ने स्तनपान से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशरफ ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम है. अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए महिलाओं को जागरूक करें. गांव-गांव में जाकर माताओं को स्तनपान के फायदे बतायें. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से आंगनबाड़ी सेविकाएं इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

डॉ सुषमा प्रभा ने कहा कि मां के दूध में बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है. बच्चा जब मां का दूध पीता है, तो वह निरोग रहता है. कम से कम छह माह तक बच्चों को मां का दूध ही दें.

बाहर का दूध या अन्य आहार देने से बच्चों में बीमारी हो सकती है. इससे पूर्व स्तनपान जागरूकता रैली निकाली गयी.रैली में शामिल सेविकाओं ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें